google.com, pub-8786015629279405, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जावा प्रोग्रामिंग का इतिहास- History of Java Programming

जावा प्रोग्रामिंग का इतिहास- History of Java Programming

0

जावा प्रोग्रामिंग का इतिहास




जावा एक ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसे जेम्स गोस्लिंग और उनके सहयोगियों ने सन माइक्रो सिस्टम में 1990 के दशक में शुरू किया था|

जावा एक conventional languages है जो generally machine code को compile और source code को run time  पर interpret करने के लिए design की गयी है | Compile के बाद हमें byte code मिलता है जो Java Virtual Machine (JVM) के द्वारा run किया जाता है | 

Java Language मे अधिकतर C and C++ के Syntax प्रयोग किये गए है लेकिन इसमें एक आसान ऑब्जेक्ट मॉडल का प्रयोग किया गया है | 



जून 1991 में, James Gosling द्वारा जावा को "ओक" नामक एक project के रूप में शुरू किया था | "गोस्लिंग" एक ऐसी लैंग्वेज बनाना चाहते थे , जो मुख्यता C , C++ के सिंटेक्स का use करे और virtual Machine पर run कर सके और C and C++ से आसान हो |

पहली बार जावा को 1995 में मार्किट में देखा गया | यह "Write Once, Run Anywhere" पर कार्य करती है , इसका मतलब कि हम जावा का प्रोग्राम एक बार लिखकर इसको बार -बार run कर सकते है | बार - बार run हम एक ही platform और different platform पर करे सकते है |

Java Language को बनाने का उद्द्श्ये :


  1. यह ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग पद्धति का उपयोग करना चाहिए
  2. यह एक ही प्रोग्राम को कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर execute करने की अनुमति देनी चाहिए।
  3. इसमें कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग करने के लिए built-in support होना चाहिए |
  4. इसे रिमोट Source से कोड को सुरक्षित तरीके से execute करने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thank you for your interest 😊

We will back shortly after reviewing...

Thank you for your interest 😊

We will back shortly after reviewing...

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top